मुंबई। ‘कुबूल है’, ‘अधूरी कहानी हमारी’ और ‘इश्कबाज’ जैसी धारावाहिकों में नजर आ चुकीं टेलीविजन अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता का कहना है कि वह नकारात्मक भूमिकाओं से उब गईं थीं, इसलिए वह ‘तुझसे है राब्ता’ में सकारात्मक भूमिका निभाते दिखेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आम्रपाली ने कहा, ‘‘धारावाहिक ‘कुबूल है’ की सफलता के बाद मुझे हमेशा उसी प्रकार की भूमिकाएं दी गईं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं केवल नकारात्मक भूमिकाओं से उब गई थी। मैं एक ही ढर्रे पर चलना नहीं चाहती थी, इसलिए खुद को भाग्यशाली मान रही हूं कि ‘तुझसे है राब्ता’ में सकारात्मक भूमिका मिली।’’
अपने किरदार के बारे में आम्रपाली ने बताया कि वह सकारात्मक किरदार में मजेदार भूमिका निभाते दिखेंगी।
उन्होंने कहा,‘‘इससे मुझे ऑनस्क्रीन नकारात्मक छवि तोडऩे में मदद मिलेगी। एक कलाकार के रूप में मैं हमेशा नई और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को आजमाने की कोशिश करती हूं।’’
(आईएएनएस)
साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'रेजिडेंट' में आएंगे नजर एक्टर अक्षय ओबेरॉय
‘साझा सिंदूर’ में काम करने को लेकर संगीता घोष ने शेयर किया अपना अनुभव
'कुमकुम भाग्य' की 'मोनिशा' का लुक तय करने में काम आता है सृष्टि का फैशन डिजाइनिंग का अनुभव
Daily Horoscope