उन्होंने कहा, ‘हालांकि, टेलीविजन के लिए मेरा केवल एकमात्र मानदंड यह था कि यह शो मेरे आखिरी शो की तुलना में बेहतर होना चाहिए।’ निकी ने कहा, ‘हालांकि, उन्होंने कहा कि मुझे ऑडिशन देना होगा। मैं एक सेकंड के लिए हैरान थी, लेकिन उन्होंने कहा यह नियम है, इसलिए मैं इसके लिए सहमत हो गई।’ निकी ने कहा कि ऑडिशन उम्मीद के अनुरूप नहीं हुआ, लेकिन उन्हें यह भूमिका मिल गई। ‘इश्क गुनाह’ टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। यह विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित है। ये भी पढ़ें - रील लाइफ के देवर भाभी रीयल लाइफ में कर रहें है एक दूसरे को डेट
-आईएएनएस
'ये हैं चाहतें' के लिए सरगुन ने इस अभिनेत्री से ली प्रेरणा
टीवी पर अब अच्छी कॉमेडी हो रही है : राखी विजन
'बिग बॉस 13' छोड़ने को लेकर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
Daily Horoscope