मुंबई। धारावाहिक ‘पृथ्वी वल्लभ’ में कल्लारी के किरदार में नजर आ रहे अभिनेता मुकेश ऋषि का कहना है कि वह अपने सह-कलाकारों विशेष रूप से आशीष शर्मा के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। मुकेश ने कहा, ‘‘आशीष बहुत ही शांत स्वभाव के शख्स हैं और मैं इसी विशेषता के कारण उनसे प्यार करता हूं। उन्होंने मुझे भाई जैसा अहसास कराया और शूटिंग के दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मैं आशीष से बिना कट के शूटिंग जारी रखने की कला सीख रहा हूं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शूटिंग के दौरान के माहौल के बारे में पूछने अभिनेता ने कहा, ‘‘आजकल, वैनिटी वैन ने लोगों की जगह ले ली है, लेकिन हमारे सेट पर हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी मिलकर दोपहर का खाना साथ खाएं।’’ इस धारावाहिक का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर किया जा रहा है।
--आईएएनएस
'गुम है किसी के प्यार में' शो के 800 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न
महिला नायिकाओं को आज प्रगतिशील दिखाया जाता है : मिताली नाग
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
Daily Horoscope