• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वाराणसी में कैसे मनाया जाता है जन्माष्टमी का त्योहार, एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा ने साझा की पुरानी यादें

How is the festival of Janmashtami celebrated in Varanasi, actress Geetanjali Mishra shared old memories - Television News in Hindi

मुंबई । टीवी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा ने जन्माष्टमी के बारे में कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि यूपी के उनके पैतृक शहर वाराणसी में जन्माष्टमी किस तरह मनाई जाती है।


उन्होंने उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण को चढ़ाए जाने वाले व्यंजनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यहां भगवान श्रीकृष्ण को मलाई पेड़ा, चरणामृत और धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है।

अभिनेत्री ने त्योहार के बारे में बात करते हुए कहा, "यूपी में जन्माष्टमी का त्योहार किसी सपने से कम नहीं है। मुझे पहले भी इन त्योहारों में शामिल होने का अवसर मिला है। इस त्योहार को मनाने के लिए मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। वहां कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कलाकारों द्वारा की जाने वाली रासलीला को देखने के बाद कृष्ण के भक्त उसमें गहराई से लीन हो जाते हैं।"

उन्होंने बताया कि उनके पैतृक स्थान वाराणसी में भी जन्माष्टमी को भव्य तरीके मनाया जाता है।

अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए अभिनेत्री ने बताया, "मेरी दादी भगवान कृष्ण को चढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रसाद तैयार करती थीं। प्रसाद में मलाई पेड़ा, चरणामृत और धनिया पंजीरी का व्यंजन शामिल होता था। फिर हम घर पर बने प्रसाद को बांटने के लिए मंदिरों में जाते थे और वहां हो रहे भजन कार्यक्रम में शामिल होते थे। बचपन में मैंने एक बार अपनी मां से राधा की ड्रेस मांगी थी। मुझे अभी भी इसे पहनने का मन करता है और खुशी महसूस होती है। भगवान कृष्ण हम सभी को प्यार और सद्भाव का आशीर्वाद दें। आपको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।"

बता दें कि मुंबई में भी जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस शहर में लोग इस त्यौहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। यहां लोग समूह बनाकर दही-हांडी का आयोजन करते हैं। और लोग समूह बनाकर हांडी फोड़ते हैं और त्यौहार मनाते हैं। दरअसल, हाल ही में शहर में एनएससीआई के एसवीपी स्टेडियम के वर्ली डोम में प्रो गोविंदा लीग का वार्षिक दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बता दें कि गीतांजलि ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में मुख्य किरदार की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। पिछले साल उन्होंने शो में कामना पाठक की जगह ली थी। इस भूमिका में आने के अवसर पर केक काटकर जश्न मनाया गया।

‘हप्पू की उलटन पलटन’ एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-How is the festival of Janmashtami celebrated in Varanasi, actress Geetanjali Mishra shared old memories
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: geetanjali mishra, varanasi, janmashtami, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved