मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि गृहिणी देश की सबसे बड़ी सीईओ हैं। ‘इंडियन आइडल 10’ के सप्ताहांत एपिसोड में अनिल कपूर, ऐश्वर्या और राजकुमार राव साथ दिखे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बयान के मुताबिक, एक प्रतियोगी इंदिरा दास की परफॉर्मेस के बाद उनकी मां ने ऐश्वर्या से देश की गृहिणियों पर उनके विचारों के बारे में पूछा।
ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘गृहिणियां देश के सबसे बड़ी सीईओ हैं और उन्हें देश में अत्यधिक सम्मान और प्रशंसा दी जानी चाहिए। मैं देश और दुनिया के सभी गृहिणियों को पूर्ण सम्मान और प्रशंसा के साथ सलाम करती हूं।’’
शो के एक जज विशाल ददलानी ने कहा, ‘‘दुनिया में सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भी देश की हर एक आम गृहिणी की तरह हैं। मुझे याद है अपने संगीत विश्व दौरे में से जब अमिताभ बच्चन जी ने मुझे और पूरी टीम को डिनर के लिए आमंत्रित किया था, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्या राय बच्चन ने टीम के प्रत्येक सदस्य को अपने हाथों से डिनर कराया।’’
(आईएएनएस)
'बिग बॉस 17': ऐश्वर्या को लगता है कि शो में दिखाया जा रहा है कि नील उनसे डरते हैं
मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने जगजीत सिंह के साथ काम किया: कुमार शानू
अदा खान ने अपने 'रिलेशनशिप स्टेटस' के बारे में किया पोस्ट
Daily Horoscope