मुंबई। अभिनेत्री हिना खान स्टाइल में रहकर अपनी बॉडी को टोन्ड कर रही हैं। नई तस्वीरों में अपनी पीठ को फ्लॉन्ट करती हुईं हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शुरुआत में वे पूछेंगे, तुम ऐसा क्यों कर रही हो..बाद में वे पूछेंगे, तुमने ऐसा कैसे किया! हैशटैगटोनइटअप उस लड़की की तरह बनिए जिसने ऐसा करने का फैसला लिया.हैशटैगवर्कआउटविदहिनाखान हैशटैगवर्कआउटइनस्टाइल।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिना ने हाल ही में अपना हेयरकट भी कराया, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
उन्होंने इससे पहले लिखा था, "सरप्राइज..डियर स्ट्रेस, गुड बाय। कुछ झमेले ही उड़ा दिए। न्यूलुक हैशटैगहेयरकट हैशटैगक्वॉरंटीनइफेक्ट।"
पिछले महीने हिना ने एक वेब शो के लिए डबिंग करने के अपने अनुभव को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि वह सेफ फील नहीं कर रही हैं। (आईएएनएस)
कौन बनेगा करोड़पति 16 के सेट पर नाना पाटेकर को आई माधुरी दीक्षित की याद
यो यो हनी सिंह : फेमस की रिलीज डेट पर निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, मैं दर्शकों को इंतजार नहीं करवा सकता
मां बनने के बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ शानदार स्वागत
Daily Horoscope