छोटे परदे की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हिना खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हिना आए दिन अपनी नई-पुरानी तस्वीरों और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर कर सुर्खियां बटोरती हैं। प्रशंसक भी अपनी अभिनेत्री की हर पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं। हाल ही में हिना खान ने अपनी कुछ नई तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की हैं, जो उनको बहुत पसन्द आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका कातिलाना अवतार सोशल मीडिया पर छा गया है। इन तस्वीरों में हिना को लाइट पिंक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा सकता है, जिसमें धागे से कढ़ाई की हुई है। वहीं इसके बॉटम एरिया में लगा फर आउटफिट को ड्रामैटिक टच दे रहा है। अपने लुक को हिना ने मैंचिंग हाई हील्स और डायमंड फिंगर रिंग के साथ कम्प्लीट किया है। पिंक शेड मेकअप के साथ हिना ने अपने लुक को ब्लश लुक दिया है। खुले बिखरे बालों में अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती हिना कयामत ढा रही हैं। फैंस स्वीरों पर कमेंट में फायर इमोजीस के साथ अपना हाल बयां कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा- मैं अपनी वाइब तय करती हूं।
वर्कफ्रंट की बात करे तो हिना खान जल्द ही वेब सीरीज सेवन वन में नजर आने वाली है। हिना खान इसमें एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाएंगी। सीरीज में हिना का किरदार राधिका श्रॉफ नाम की इंस्पेक्टर का होगा। हाल में उन्होंने सीरीज से अपने लुक को फैंस के साथ शेयर किया था।
नायक जो रोमांस, एक्शन, कॉमेडी सब करता हो: कुणाल जयसिंह
आध्यात्मिक मान्यताएं 'केकेके 12' में मेरे डर को दूर करने में मदद करती हैं: मोहित मलिक
शुभांगी अत्रे को डांस शो 'झलक दिखला जा' के लिए किया गया अप्रोच
Daily Horoscope