मुंबई । 'सुपरस्टार सिंगर 2' के जज हिमेश रेशमिया, अलका याग्निकऔर जावेद अली के साथ कंटेस्टेंट दिवंगत गायक केके को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आएंगे। 'सुपरस्टार सिंगर 2' के कंटेस्टेंट मोहम्मद फैज, कप्तान पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सलमान अली, मोहम्मद दानिश और सायली कांबले केके को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके सदाबहार गाने गाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जावेद अली ने केके का मशहूर गाना 'तड़प तड़प के इस दिल' गाया और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, हमने न केवल एक अद्भुत कलाकार बल्कि एक अविश्वसनीय इंसान को खो दिया है, जो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।
अली ने कहा, वह एक अद्भुत आत्मा थे। उन्होंने पीढ़ियों को एक से बढ़कर एक शानदार गाने दिए हैं। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जो गाने गाए है और बॉलीवुड में उनका योगदान हमेशा हमारी यादों में रहेगा। केके हम आपको याद करते हैं।
हिमेश ने भी 'सोनिये' गाना गाकर केके के साथ अपने समय की रिकॉडिर्ंग को याद किया।
'सुपरस्टार सिंगर 2' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
'बिग बॉस 16': एमसी स्टेन की आंखों में क्यों आए आंसू
सुनील शेट्टी का रियलिटी शो 'कुमिते 1 वॉरियर हंट' 12 फरवरी से एमएक्स स्टूडियो पर
'इंडियन आइडल 13': कृति सेनन ने प्रतियोगी की आवाज की तुलना लता मंगेशकर से की
Daily Horoscope