• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

'दर्शकों के अनुरूप ताजा सामग्री परोसना जरूरी'

नई दिल्ली। अमित टंडन दुनिया भर में बड़े स्तर पर परफॉर्म कर चुके हैं और उनका मानना है कि एक कॉमेडियन के लिए दर्शकों की पसंद को दिमाग में रखकर सामग्री को बदलना जरूरी होता है।

स्टैंड-अप कॉमेडियन अमित का मानना है कि एक गलती जो उनके जैसे कई कलाकार दोहराते हैं और वह यह कि वे अकसर दर्शकों को प्रभावित करने के स्थान पर कॉमेडियंस को प्रभावित करने में लग जाते हैं। जबकि विषय साम्रगी दर्शकों के पसंद के मुताबिक होनी चाहिए।

अमित जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपने एकल कार्यक्रम में परफॉर्म करते नजर आएंगे और वह वादा करते हैं कि शो में वह अपनी खुद की कहानियों के बारे में बताएंगे। इसमें वह अपने बच्चों के साथ उनके रिश्ते, उनकी शादी की बातों का जिक्र हंसी-मजाक के तड़के के साथ करेंगे।

आईएएनएस ने उनके शो के बारे में जानने और भारत में कॉमेडी की हालिया परिस्थिति का पता लगाने के लिए अमित टंडन से बात की।

इस बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार है :

नेटफ्लिक्स पर अपने शो के बारे में कुछ बताइए?

टंडन : मेरा यह सोलो शो इस साल नौ दिसंबर को रिलीज हो रहा है। इस शो के माध्यम से दर्शकों तक एक खास संदेश को पहुंचाने का मेरा प्रयास रहेगा। ज्यादा कुछ बताए बिना मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं बस लोगों द्वारा इसे देखे जाने के लिए उत्साहित हूं। यह पहली बार होगा जब मेरे विचार और मेरा व्यक्तित्व गंभीर होगा।

इसका मौका आपको कैसे मिला?

टंडन : सबसे पहले नेटफ्लिक्स ने अपने सीरीज 'कॉमेडियन ऑफ द वर्ल्ड' का हिस्सा बनने के लिए मुझसे संपर्क किया था, जिसमें वह दुनिया भर के कॉमेडिंयस के साथ शो रिकॉर्ड करने वाले थे। मैं इसमें हिस्सा लेने वाले तीन भारतीयों में से एक था। इस शो को जिस तरह की प्रतिक्रियाए मिलीं या जिस कदर यह सफल हुआ शायद उसे देखते हुए ही नेटफ्लिक्स की टीम ने मेरे इस सोलो शो के लिए सोचा होगा और मुझसे बात की होगी।

इस शो में आप किस तरह की कहानियां लाने जा रहे हैं?

टंडन : मैं अपनी वर्तमान परिस्थिति को शो में लेकर आऊंगा। मैं अपनी शादी, बच्चों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करूंगा। मेरी ये कहानियां बेहद निजी है। ये कहानियां सौ प्रतिशत तो सच नहीं होगी, क्योंकि इसमें हंसी-मजाक का तड़का लगाया जाएगा, लेकिन हां, इनमें से ज्यादातर बिल्कुल सच होंगे।

मंच पर या विषय सामग्री पर कॉमेडियन किस आम गलती को दोहराते हैं?

टंडन : ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिन पर कॉमेडियन लड़खड़ा सकते हैं और लगातार मंच पर प्रदर्शन से ही इस चीज पर काबू पाया जा सकता है। सबसे बड़ी गलती जो ज्यादातर कॉमेडियन करते हैं वह ये कि वे अपने विषय से दर्शकों को नहीं, बल्कि अन्य कॉमेडियन को प्रभावित करने में लग जाते हैं। दूसरा यह है कि जब वे मंच पर परफॉर्म करते हैं तो वे दर्शकों के आधार पर अपनी विषय साम्रगी या अपने बोलने के ढंग को नहीं बदलते हैं। एक कॉमेडियन के लिए यह बहुत जरूरी है कि दर्शकों की बात को दिमाग में रखकर अपनी विषयसामग्री में बदलाव लाया जाए।

आपने दुनिया भर में परफॉर्म किया है। अपने यहां की कॉमेडी की तुलना आप बाकी के देशों से किस प्रकार से करेंगे?


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fresh content must be served to suit audience
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fresh content, audience, amit tandon, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved