मुंबई । कई सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री संगीता घोष ने कहा कि वह अपने सभी शो के लिए अपने आउटफिट्स का चयन खुद ही करती हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि वह अपने मेकअप लुक भी खुद ही चुनती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीवी में अपनी भूमिका और अपने लुक के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया, ''मैं शो में अपने सभी किरदारों के लिए खुद से ही आउटफिट्स का चयन करती हूं। मैं अपने किरदार को देखते हुए अपना मेकअप और ज्वेलरी भी खुद ही चुनती हूं, ताकि मैं अपने स्टाइल को स्क्रीन पर जीवंत कर सकूं।''
अभिनेत्री ने कहा, '' मैं अपना मेकअप खुद ही करना पसंद करती हूं, ताकि मैं अपने लुक को नियंत्रित कर सकूं और यह देख सकूं कि यह मेरे किरदार के साथ मेल खाता हो। मैं ऐसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को जानती हूं, जो खुद से ही अपना मेकअप लुक चुनती हैं।''
संगीता ने कहा, "इस तरह, हम अपने किरदार के साथ न्याय कर पाते हैं, जो हम अपने हर एक किरदार में लाना चाहते हैं।''
संगीता घोष ने साजा सिंदूर में गगन (साहिल उप्पल द्वारा अभिनीत) की सौतेली मां सरोज का किरदार निभाया है। उनका किरदार वास्तविक जीवन में उनके व्यक्तित्व से बहुत अलग है।
यह शो फूली (स्तुति गोयल) की कहानी पर आधारित है, जो एक युवा महिला है, जिसके दूल्हे की शादी के दिन ही मौत हो जाती है। इस शो में एक विधवा के रूप में उनके संघर्षों और उनके आसपास के लोगों पर उनके प्रभावों को दिखाया गया है।
"साझा सिंदूर" सन नियो पर प्रसारित होता है । इसके कलाकारों में संगीता, साहिल उप्पल, नीलू वाघेला और नसीर खान शामिल हैं।
सितंबर में आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में संगीता ने हाल के दिनों में उद्योग में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की थी।
उन्होंने कहा था, "मैं कई सालों से टेलीविजन में काम कर रही हूं। बदलाव आते रहते हैं। मुझे लगता है कि कंटेंट के लिहाज से हम पहले से बेहतर हैं, ये चीजें पेशेवर हो गई हैं, प्रोफेशनलिज्म के नाम पर लोग थोड़े आलसी हो गए हैं। लेकिन मैंने जहां भी काम किया है, वहां मेरा जुड़ाव बहुत गहरा है। इसलिए, मैंने इसका भरपूर आनंद लिया है।''
--आईएएनएस
यो यो हनी सिंह : फेमस की रिलीज डेट पर निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, मैं दर्शकों को इंतजार नहीं करवा सकता
मां बनने के बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ शानदार स्वागत
शेमारू उमंग के शो मैं दिल तुम धड़कन में देखिए देवीश आहूजा की एंट्री
Daily Horoscope