मुंबई। ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में मुख्य भूमिका निभा रहे टेलीविजन अभिनेता करण सूचक का कहना है कि वह आगामी धारावाहिक के साथ नई शैली तलाश रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करण ने कहा, ‘‘‘मेरी हानिकारक बीवी’ के साथ मैं अतीत से पूरी तरह अलग नई शैली की तलाश कर रहा हूं, क्योंकि अतीत में मैंने पौराणिक और ऐतिहासिक धारावाहिकों में काम किया।’’
‘मेरी हानिकारक बीवी’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा। इसकी कहानी अखिलेश नामक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। यह वाराणसी के एक साधारण लडक़े और मुंबई की डॉक्टर इरा की कहानी है।
धारावाहिक में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अखिलेश के किरदार में ढलने के लिए उनकी बारीकियों पर काम कर रहा हूं। मेरी भूमिका वाराणसी के रहने वाले साधारण, निर्दोष और ईमानदार लडक़े की कहानी है। वह अपने माता-पिता की भक्ति और अटूटता में विश्वास रखता है और उनकी आज्ञा का पालन करता है।’’
उन्होंने बताया कि वह अच्छी काया के साथ शर्मीला और डरपोक है।
इसमें मुख्य महिला किरदार जिया शंकर निभा रही हैं।
तेजस्वी प्रकाश की वजह से शादी में हो रही है देरी: करण कुंद्रा
बिंधु माधवी बनी 'बिग बॉस नॉन स्टॉप' जीतने वाली पहली महिला
रियलिटी शो के दौरान मौनी रॉय ने किया बड़ा खुलासा
Daily Horoscope