लॉस एंजेलिस। अभिनेता विलियम एच.मेसी को गर्व है कि एमी रोजम ने टीवी शो ‘शेमलेस’ छोडक़र सही फैसला किया। रोजम ने एक दिन पहले ही ‘शेमलेस’ के नौ सीजन करने के बाद इससे अलग होने का ऐलान किया था और इसके एक दिन बाद मेसी (68) ने रोसम के इस फैसले पर अपनी राय रखी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेसी ने इंटरटेनमेंट वीकली को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम इसकी उम्मीद कर रहे थे। मैं आपको बताऊं, जब आप नौ सीजन कर लो और सोचो कि मैं इसे आगे करूं या नहीं। यह डरा देने वाला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह जवान है और मुझे लगता है कि उसने सही फैसला किया है। उसे कोई दूसरा शो मिल गया है और वह इसकी एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर भी है इसलिए वह सही दिशा में आगे बढ़ रही है।’’
(आईएएनएस)
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
अभिनेत्री जयश्री ने पति, उनकी पूर्व प्रेमिका के साथ काम को लेकर खुलकर बात की
Daily Horoscope