मुंबई। एकता कपूर को अपनी ओटीटी शो 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' बनाने में काफी मजा आ रहा है। उनका कहना है कि उन्हें जितना मजा टेलीविजन धारावाहिक 'नागिन' को बनाने में आया था, उतना ही मजा ओटीटी के इस शो को बनाने में आ रहा है। 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एकता से जब पूछा गया कि वह दर्शकों के विभिन्न वर्ग के लिए अपने कंटेट के बीच किस तरह तालमेल बिठाती हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, "एक आम आदमी की तरह, हम सभी के व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलू होते हैं। हम अपने अभिभावकों से अलग तरीके से बात करते हैं, जबकि अपने दोस्तों से और प्रेमी से अलग तरह से। ठीक इसी तरह अलग-अलग कहानियों पर भी मैं काम करती हूं। मुझे जितना मजा नागिन बनाने में आया था, उतना ही मजा 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' को बनाने में आया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' के दूसरे सीजन में गौरव अरोड़ा, अनुजा जोशी और विक्रांत मस्से और हरलीन सेठी है। यह शो 27 नवंबर से जी5 और ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित होगी। (आईएएनएस)
मैं एक अभिनेत्री के रूप में बहुत स्वार्थी हूं और सबसे अलग दिखना चाहती हूं: काम्या पंजाबी
रीना रॉय ने रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' के दौरान ऋषि कपूर को किया याद
टीवी पर, आप बस खो जाते हैं : एली गोनी
Daily Horoscope