मुंबई। टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना नाम एकता कपूर का कहना है कि आगामी
वेब श्रृंखला ‘कहने को हमसफर हैं’ के लिए एक-बार फिर अभिनेता रोनित रॉय के
साथ काम करना बेहतरीन है। एकता के साथ ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि
सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसम से’ जैसे धारावाहिकों के लिए अपने काम को लेकर
पहचाने जाने वाले रोनित ने ट्वीट किया, ‘‘जो पूछ रहे हैं, उनके लिए ...
मेरी पहली बेव श्रृंखला ‘कहने को हमसफर हैं’ (केकेएचएच) ऑल्ट बालाजी पर
होगी।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एकता ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘‘देखिए कौन लौट आया
है! रोनित रॉय, तुम्हारे साथ दोबारा काम करना बेहतरीन है। ‘कहने को हमसफर
हैं’।’’ ‘बॉस’ के अभिनेता ने कहा, ‘‘आपके साथ दोबारा काम करना मेरा
सौभाग्य है। इस अवसर के लिए एक बार फिर शुक्रिया। उम्मीद है मैं अच्छा काम
करूंगा।’’
'गुम है किसी के प्यार में' शो के 800 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न
महिला नायिकाओं को आज प्रगतिशील दिखाया जाता है : मिताली नाग
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
Daily Horoscope