• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांका त्रिपाठी ने फैंस से पूछा- क्या आप मुझे व्लॉगिंग करते देखना चाहते हैं?

Divyanka Tripathi asked fans - Do you want to see me vlogging? - Television News in Hindi

मुंबई । सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी जल्द ही व्लॉगिंग की दुनिया में प्रवेश कर सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन संकेत जरूर दे दिया है!
सोशल मीडिया पर सक्रिय दिव्यांका त्रिपाठी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट में प्रशंसकों से एक सवाल पूछा है।

अपनी कुछ नई तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “आज का सवाल, मैं अपने जीवन और कुछ अनुभवों को आपके साथ साझा करने के बारे में सोच रही हूं। आप मुझे बताइए, क्या आप मुझे व्लॉगिंग करते देखना चाहते हैं?”

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए तस्वीरों में दिव्यांका कैमरे की ओर मुस्कुराकर देख रही हैं।

इंस्टाग्राम पर खासा सक्रिय दिव्यांका का अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक वीडियो से भरा पड़ा है। वर्कआउट, फैमिली इवेंट, फिल्म या शो से जुड़े पोस्ट अक्सर प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।

दिव्यांका के पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेहतरीन अभिनेत्री अब व्लॉग शुरू करने की तैयारी में हैं। जबकि दिव्यांका के पति और अभिनेता विवेक दहिया पहले से ही व्लॉग चलाते हैं। यू ट्यूब चैनल पर उनके लगभग तीन लाख सब्सक्राइबर हैं। व्लॉग पर वह कभी अपनी छुट्टियों की तो कभी मजेदार वीडियोज साझा करते रहते हैं।

अभिनेत्री ने हाल ही में घर में पड़ी एक शादी के वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “मिलना मिलाना, साथ तैयारियां करना, साथ खाना, घर की शादी मतलब हर पल आनंददायक।” वीडियो में दिव्यांका और विवेक अपने परिवार और करीबियों संग खूब मस्ती करते नजर आए थे।

दिव्यांका त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की आखिरी रिलीज सोनी लिव की सीरीज 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' थी, जिसमें वह अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं। यह सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है।

रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में भाग लेने के साथ दिव्यांका ने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया था। अभिनेत्री 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइप आउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Divyanka Tripathi asked fans - Do you want to see me vlogging?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: divyanka tripathi, vlogging, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved