मुंबई । लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया 'स्वयंवर-मीका दी वोहती' शो में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मीका दिव्यांका को अपनी बहन मानते हैं। दिव्यांका ने आगे बताया, "मैं 'स्वयंवर - मीका दी वोहती' शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं! मैं मीका को सुझाव देना चाहूंगी कि प्यार और शादी के मामलों में आपको अपने दिल और दिमाग दोनों का इस्तेमाल चीजों के बारे में सोचने के लिए करना चाहिए।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे बताया, "यदि आप खुद को पूरी तरह से दूसरे व्यक्ति के लिए समर्पित करने के इच्छुक हैं और दूसरा व्यक्ति भी ऐसा करने को तैयार है, तो उनकी जोड़ी पूरी कहलाएगी।" 'स्वयंवर-मीका दी वोहती' स्टार भारत पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
अभिनेत्री जयश्री ने पति, उनकी पूर्व प्रेमिका के साथ काम को लेकर खुलकर बात की
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिला नया 'नट्टू काका'
Daily Horoscope