मुंबई। अभिनेत्री धरती भट्ट धारावाहिक ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल?’ के सेट पर निर्देशक शिवराज से फोटोग्राफी सीख रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धरती ने कहा, ‘‘यह सब तब शुरू हुआ जब मेरी दोस्त को कैमरा मिला था, जिसका इस्तेमाल वह मुश्किल से करती थी इसलिए मैंने कैमरे से तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। इसके बाद मैं शो के सेट पर भी तस्वीरें खींचने लगी। जब मैंने अपने शो के निर्देशक से कहा कि मैं कैमरा चलाना सीख रही हूं तो उन्होंने मुझे कहा कि वह मुझे सिखाएंगे कि वीडियो कैमरा कैसे चलाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं। वह मुझे लाइट इपेक्ट्स के बारे में सीखा रहे हैं।’’
(आईएएनएस)
नए पोस्ट में फुटबॉल का अभ्यास करते दिखीं सनी लियोनी
म्यूजिक वीडियो का ट्रेंड वापस आने से खुश हैं पूजा बनर्जी
बाल यौन शोषण पर किए खुलासे का इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया गया : एजाज
Daily Horoscope