मुंबई। टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर का कहना है कि धारावाहिक ‘कयामत की रात’ में सकारात्मक से नकारात्मक किरदार निभाना आसान काम नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो में दिलजीत का किरदार शुरू में सकारात्मक था। शो में अमन से उनकी शादी होती है लेकिन वह एक बुरे ‘तांत्रिक’ के वश में आ जाती है।
दलजीत ने कहा, ‘‘सकारात्मक से नकारात्मक किरदार में ढलना आसान नहीं है। करुणा के सीधे-साधे किरदार से एकदम से तांत्रिक के वश में आने का किरदार निभाना आसान नहीं है।’’
(आईएएनएस)
स्टेज ऐप पर दिखेगी राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार'
'बिग बॉस 18': गुणरतन ने सलमान को हंसाया, विवियन और चाहत में हुई लड़ाई
जानिए क्या है 'डंकी' के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात
Daily Horoscope