मुंबई। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' और 'रोडीज 5' के विजेता आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के दौरान अपनी छत पर शादी की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आशुतोष ने 26 अप्रैल को अपनी मंगेतर अर्पिता से लॉकडाउन में शादी कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व रियलिटी शो विजेता ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। उनकी शादी के कई वीडियो फेसबुक पर शेयर किए गए हैं।
एक क्लिप में आशुतोष ने सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है, जबकि उनकी दुल्हन पारंपरिक लाल लहंगे में नजर आ रही हैं। वहीं शादी की रस्म करा रहे पंडित फेस मास्क पहने हुए हैं।
कौशिक ने वीडियो को कैप्शन दिया "लॉकडाउन में आखिरकार मेरा भी लॉकडाउन हुआ।"
आशुतोष ने पहली बार 2007 में 'रोडीज' का सीजन पांच जीता था और एक साल बाद उन्होंने विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन दो को जीता था।
वह 'जि़ला गाजियाबाद' और 'किस्मत लव पहेली' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। (आईएएनएस)
मीडिया से डर नहीं लगता : रित्विक धनजानी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एनिमेटेड वर्जन का टाइटल ट्रेक लॉन्च
सारा खान : अभिनय के बाद गायन मेरा दूसरा प्यार है
Daily Horoscope