मुंबई | 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड में श्रीजिता डे ने टीना दत्ता को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए, जो कि दर्शकों के लिए काफी अजीब थे। चैनल कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नए प्रोमो में श्रीजिता सौंदर्या शर्मा से टीना के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टीना ने लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की और इसलिए वह अपने लिए घर नहीं बना पाईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपनी बात करते हुए श्रीजिता डे ने कहा, "टीना को अलग अटेनसन नहीं मिले तो वह नहीं रह सकती हैं, खासकर लड़को से। उसने कई शादियां तोड़ने की कोशिश की है और इसीलिए वह अपनी जिंदगी में सेटल होकर अपना घर नहीं बना पाई है। वह उन लोगों में से एक हैं जो अंदर से बहुत दुखी हैं, और वे दूसरे लोगों को भी अपनी तरफ खीच लेती हैं।"
कैप्शन के लिए लिखा था, "श्रीजीता कर रही है टीना के बारे में कुछ बातें।"
टीना और श्रीजिता को 'बिग बॉस 16' के घर में अक्सर देखा गया है। उनका कोल्ड वॉर उन दिनों से शुरू हो गया है जब उन्होंने शो में साथ काम किया था(आईएएनएस)
'बिग बॉस 18': रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में हाथापाई
दीपिका सिंह ने अपना "मंडे मोटिवेशन" वीडियो किया शेयर
इस दीपावली अपने खान-पान पर ध्यान देने की योजना बना रहे हैं अविनाश तिवारी
Daily Horoscope