मुंबई | 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में महज चार दिन बचे हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के उनकी बीते चार महीने की यात्रा को दिखाया जाएगा। अपकमिंग एपिसोड में, टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शालिन भनोट, प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम को उनकी जर्नी का थ्रोबैक वीडियो दिखाया जाएगा। एक्टिविटी एरिया में कंटेस्टेंट्स का उनके फैंस द्वारा स्वागत किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जारी किए गए एक नए प्रोमो में, एक्टिविटी एरिया में शालिन का दर्शक तालियों और सीटियों के साथ स्वागत करते हैं। वह एक स्टेज पर खड़े होते हैं और इसके बाद उनकी जर्नी का वीडियो दिखाया जाता है।
बिग बॉस में अपनी जर्नी देखते हुए शालिन इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं। दर्शकों के सामने शालिन नतमस्तक हो जाते हैं जिसके बाद प्रोमो वाला वीडियो खत्म हो जाता है।
शालिन को विश्वास नहीं होता और वह कहते है: सर मैं यहां पहुंच गया?
इस पर बिग बॉस जवाब देते है: आप कभी ग्रिड से बाहर नहीं थे, शालिन।
--आईएएनएस
मोनिका भदौरिया ने बताया, क्यों उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के वर्क कल्चर पर बात की
हप्पू की उलटन पलटन: घर में नए मेहमान के आने से मुसीबत में पड़े हप्पू सिंह
डांस प्लस' का नया सीजन डांस के फ्यूचर को दिखाएगा : रेमो डिसूजा
Daily Horoscope