मुंबई | 'बिग बॉस 16' की प्रतियोगी अर्चना गौतम को सह-प्रतियोगी प्रियंका चौधरी से यह कहते हुए सुना गया कि अंकित गुप्ता उन्हें हॉलीवुड फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' में जेमी डॉर्नन द्वारा निभाए गए किरदार क्रिश्चियन ग्रे की याद दिलाते हैं। अर्चना को प्रियंका से चर्चा करते देखा गया कि वह अंकित की तरफ आकर्षित हैं। अर्चना और प्रियंका एक साथ बैठे थे जब अंकित वहां से गुजरता है और अर्चना टिप्पणी करती है कि वह चाहती है कि उसके जीवन में उसके जैसा कोई हो। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंकित उनकी बातचीत सुन लेता है और कहता है कि अगर वे साथ-साथ होते तो वह हर रात नशे में धुत रहता।
अर्चना कहती हैं, "मैं भी इसके साथ ठरकी हो रखी हूं।"
जैसे ही अंकित कमरे से बाहर निकलता है, अर्चना प्रियंका को बताती है कि अंकित उसे ग्रे की याद दिलाता है।
वह कहती हैं, "इसको देखा के ना मुझे वो वाली पिक्च र की याद आती है, वो इंग्लिश वाली, 50 शेड्स ऑफ ग्रे, ऐसे ही बॉस होता है ना, मुझे उसकी याद आती है। मेरी पसंदीदा फिल्म थी वो।"
--आईएएनएस
'बिग बॉस 16': एमसी स्टेन की आंखों में क्यों आए आंसू
सुनील शेट्टी का रियलिटी शो 'कुमिते 1 वॉरियर हंट' 12 फरवरी से एमएक्स स्टूडियो पर
'इंडियन आइडल 13': कृति सेनन ने प्रतियोगी की आवाज की तुलना लता मंगेशकर से की
Daily Horoscope