मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 'बिग बॉस 16' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सुंबुल तौकीर को फटकार लगाई। सलमान ने उनको 'टैग अलॉन्ग' कहते हुए शो में ना दिखने की बात की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक प्रोमो वीडियो में, सलमान पिछले हफ्तों में सुंबुल के खेल को देखकर नाराज हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलमान ने कहा, "आज की तारीख में सुंबुल आप मिसाल बनी हुई हो। किसी के पीछे पड़ी रहती हैं, रोती रहती हैं, पूरा टाइम शिकायते करती रहती हैं।"
सलमान ने आगे कहा, "आपने घर में क्या किया है? आपने 'मैं बहुत मजबूत हूं' जैसी बड़ी-बड़ी बातें कही लेकिन आप घर में नही दिखती हैं।"
बाद में अभिनेता के साथ एपिसोड में 'फोन भूत' के कलाकार भी शामिल हुए। सलमान कैटरीना के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करते भी नजर आए।
--आईएएनएस
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
कपिल शर्मा ने अपने शो पर केके को याद कर गाया 'सच कह रहा है दीवाना'
Daily Horoscope