मुंबई | 'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में, प्रतियोगी प्रियंका चौधरी को एक मुश्किल स्थिति में देखा जाएगा जब उन्हें 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और दोस्त अंकित गुप्ता के बीच एक को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। कलर्स चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में प्रियंका कन्फेशन रूम में बैठी नजर आ रही हैं, जबकि घर के अन्य सदस्य उन्हें टेलीविजन पर देख रहे हैं। इस बीच बिग बॉस उनको कहते हैं कि वह खोई हुई पुरस्कार राशि वापस ला सकती हैं लेकिन अगर वह इसे चुनती हैं, तो उनके दोस्त अंकित को घर से बाहर कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिग बॉस काउंटडाउन करते हैं, ऐसे में प्रियंका काफी असमंजस में नजर आती हैं। दूसरी तरफ घरवाले अपनी अपनी उम्मीद जताते है कि आखिर क्या होगा।
दोस्त से दुश्मनी बनीं अर्चना गौतम ने प्रियंका को असहज स्थिति में देखकर ताली बजाई और खुशी जताई।
जो प्रोमों सामने आया है उस क्लिप के लिए कैप्शन में लिखा था, "अंकित या 25 लाख - क्या चुनेंगी प्रियंका इस बार?"(आईएएनएस)
मोनिका भदौरिया ने बताया, क्यों उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के वर्क कल्चर पर बात की
हप्पू की उलटन पलटन: घर में नए मेहमान के आने से मुसीबत में पड़े हप्पू सिंह
डांस प्लस' का नया सीजन डांस के फ्यूचर को दिखाएगा : रेमो डिसूजा
Daily Horoscope