मुंबई। 'बिग बॉस 15' की जोड़ी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच एक टास्क के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो के आगामी एपिसोड में, तेजस्वी को एक टास्क के दौरान करण से यह कहते हुए सुना गया कि 'कमजोरो की निशानी'। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टास्क किस बारे में है और टेलीविजन अभिनेत्री ने ऐसा दावा क्यों किया? ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे करण वास्तव में नाराज हो गए, जिन्हें बाद में यह कहते हुए सुना गया, "मेरे पीछे पीछे मत खेला कर . चुप रहो जो तू हरकतें करती फिरती है, पूरी दुनिया देख रही है।"
अपने बचाव में तेजस्वी ने कहा, "मैंने एक लाइन बोली, इतनी जली तेरी।"
उन्होंने कहा, 'अगर हिम्मत है तो खड़े होकर बातचीत खत्म कर दो।'
इसके बाद लड़ाई शुरू हो गई, तब करण ने कहा, "अपनी शक्ल देख तू कुछ भी नहीं है, लेकिन यहां पर संभल कर। तेरा सगा कौन है, तू ये भी तय नहीं कर पाई।"
यह सब सुनकर तेजस्वी फूट-फूट कर रोने लगी और घरवालों से कहती हैं, 'अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसे कौन बात करता है। अब बस मेरा हो गया है।' (आईएएनएस)
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
अभिनेत्री जयश्री ने पति, उनकी पूर्व प्रेमिका के साथ काम को लेकर खुलकर बात की
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिला नया 'नट्टू काका'
Daily Horoscope