नई दिल्ली। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 12वां संस्करण 16 सितंबर से शुरू हुआ था। अब इसे खत्म होने में 4 सप्ताह और बचे हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट ऐसा है कि घर के अंदर आए दिन कंटेस्टेंट के बीच तकरार होती रहती है या फिर कोई साजिश रची जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे में हर किसी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं। अब तारक मेहता में बबीताजी की भूमिका निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने 9वीं बार इस शो को होस्ट कर रहे सुपरस्टार सलमान खान को कठघरे में खड़ा कर दिया है। मुनमुन ने सलमान को नसीहत दी है कि वे सुरभि राणा को सपोर्ट करना बंद करें।
साथ ही उन्होंने सुरभि को आक्रामक व्यवहार के लिए घेरा। मुनमुन ने लिखा कि सुरभि की बदसलूकी के कारण श्रीसंत और रोमिल को रोते हुए देखना सही नहीं है। विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो। जब आप दूसरों पर पर्सनल अटैक करते हो तो जवाब सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
'बिग बॉस 17': ऐश्वर्या को लगता है कि शो में दिखाया जा रहा है कि नील उनसे डरते हैं
मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने जगजीत सिंह के साथ काम किया: कुमार शानू
अदा खान ने अपने 'रिलेशनशिप स्टेटस' के बारे में किया पोस्ट
Daily Horoscope