मुंबई। बिग बॉस-12 से शनिवार रात दो कंटेस्टेंट जसलीन मथारू और मेघा धड़े बाहर हो गईं। जसलीन ने शो में जोड़ीदार भजन गायक अनूप जलोटा के साथ एंट्री ली थी। जलोटा का सफर पूर्व में ही थम गया था। घर में रहते हुए जसलीन और जलोटा की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच 37 साल का फासला है। जलोटा 65 तो जसलीन 28 साल की हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो के दौरान जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ अफेयर की बात स्वीकारी थी, वहीं पहले जलोटा और अब जसलीन इस रिश्ते से मुकर गई हैं। जसलीन ने बाहर आने के बाद कहा कि यह सिर्फ एक प्रैंक था। मुझे लगा कि जलोटा सब साफ कर देंगे, लेकिन वे चुप रहे और ये चलता रहा। ऐसा सिर्फ लोगों का मनोरंजन करने के लिए किया गया था।
मेरा जलोटा से कोई अफेयर नहीं है। अनूपजी पहले ही सलमान खान को साफ कर चुके थे कि हम सिर्फ गुरु-शिष्या के रूप में एंटरटेन करेंगे। मुझे लगा कि सलमान से प्रैंक किया जाए। उस समय मैं भी इस पर हंसी थी। हम घर में आ गए और ये गफलत बनी रही।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिला नया 'नट्टू काका'
'साथ निभाना साथिया 2' की स्टार कास्ट में शामिल हुईं दीपाली सैनी
जैजी बैलेरिनी ने अपने करियर को लेकर किया खुलासा
Daily Horoscope