रविवार 29 जनवरी को प्रसारित होने जा रहे बिग बॉस सीजन 10 के फिनाले को लेकर दर्शकों में खासी उत्सुकता बनी हुई है। दर्शक जानने को बेकरार हैं इस बार बिग बॉस का खिताब कौन जीतता है। अन्तिम चारों प्रतिभागियों की बात की जाए तो गूगल सर्च के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस बार का बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर बनेंगे। मनवीर को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। उन्हें 57 फीसदी लोगों ने सर्च किया। कहा जा रहा है कि अन्तिम चार में पहुंचे मनु पंजाबी ने बिग बॉस के 10 लाख के प्रस्ताव को मानते हुए बिग बॉस का घर छोड दिया है। अगर यह खबर सच होती है तो बिग बॉस के खिताब के लिए सिर्फ बानी, लोपा और मनवीर के बीच प्रतियोगिता होगी।
'केबीसी 15' को यूपी के जसनील कुमार के रूप में मिला दूसरा करोड़पति
'पशमीना - धागे मोहब्बत के' में मां का किरदार निभाएंगी गौरी तेजवानी
देबिना और गुरमीत ने बेटियों के साथ मनाई गणेश चतुर्थी
Daily Horoscope