बिग बॉस 10 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि बिच में बिग बॉस थोड़ा विवाद में रहा। लेकिन अब बिग बॉस के एक्स प्रतियोगी रोहन मेहरा ने बिग बॉस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि बिग बॉस ने लगभग 100 दिन रहने के बाद ही रोहन घर से बाहर हो चुके थे। इस समय घर में सिर्फ लोपामुद्रा, मनवीर, मन्नू और बानी ही बचे हैं।
बिग बॉस के घर से बाहर आए रोहन मेहरा से एक बातचीत में बिग बॉस के विनर के बारे में बताया।
रोहन के अनुसार उन्होंने ने बताया कि इस बार लोपामुद्रा या फिर मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 विनर बन सकते हैं।
'शार्क टैंक इंडिया 3' की शूटिंग शुरू, बिजनेस आइडियाज लेकर पहुंच रहे लोग
'सा रे गा मा पा' के सेट पर माधुरी दीक्षित ने बनाए 'उकादिचे मोदक', शेयर किया बनाने का तरीका
'केबीसी 15' को यूपी के जसनील कुमार के रूप में मिला दूसरा करोड़पति
Daily Horoscope