रविवार 29 जनवरी की शाम को बिग बॉस 10 का फिनाले कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है। इस मौके पर अभिनेता ऋतिक रोशन-यामी गौतम अपनी फिल्म ‘काबिल’ का प्रमोशन करने पहुंचे। फिनाले के शूट के दौरान ऋतिक रोशन ने न सिर्फ सलमान खान बल्कि इस शो के सभी प्रतिभागियों के साथ जमकर अपनी नृत्य क्षमता का प्रदर्शन किया। सलमान खान ने ऋतिक रोशन के साथ भरपूर कदम ताल की। सलमान- ऋतिक ने बिग बॉस के इस एपिसोड की शूटिंग की एक फोटो शेयर की है। [@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]
डॉली सोही की 'परिणीति' में वापसी, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जय सोनी
'शार्क टैंक इंडिया 3' में सबसे कम उम्र के शार्क बने रितेश अग्रवाल
Daily Horoscope