रविवार 29 जनवरी की रात को यह तय होने जा रहा है कि इस बार का बिग बॉस का खिताब किससे हाथ लगता है। गूगल सर्च में जहां मनवीर गुर्जर विजेता नजर आ रहे हैं, वहीं बिग बॉस की वेबसाइड पर किए जा रहे पोल में 63 फीसदी वोटों के साथ बानी जे सबसे आगे चल रही हैं। इस पोल के आधार पर यह कहा जा रहा है कि इस बार की विनर बानी जे ही होंगी। इस समय मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, बानी और लोपा इस खिताब के चार दावेदार हैं। खबर है कि पिछली बार की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ ने सभी कंटेस्टेंट्स को कुछ रकम लेकर घर छोडने का ऑफर दिया जिसे मनु पंजाबी ने कबूल कर लिया। मनु ने 10 लाख रुपए की रकम लेकर ‘बिग बॉस’ के घर को छोडने का फैसला किया। साथ ही लोपामुद्रा भी घर से बेघर होने वाली हैं और फिनाले में मनवीर गुर्जर और बानी में मुकाबला होना है। दोनों प्रतिभागियों में बानी जे को विजेता माना जा रहा है।
बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जय सोनी
'शार्क टैंक इंडिया 3' में सबसे कम उम्र के शार्क बने रितेश अग्रवाल
ग्रे शेड वाले किरदार निभाना हितेन तेजवानी के लिए दिलचस्प
Daily Horoscope