मुंबई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के घर से रविवार को बेघर हुए प्रतिभागी
जुबेर खान ने शो के मेजबान सलमान खान पर निशाना साधा और कहा कि सलमान ने
‘बीइंग ह्यूमन’ से अपनी बुरी छवि बदल दी। जुबेर ने कहा, ‘‘आप बीइंग हयूमन
की बात करते हो। आपने 2002 के कार हादसे के बाद अपनी छवि बदली। क्योंकि
आपको बताया गया कि आपकी छवि बुरे लडक़े की है। हमारे पास आपकी पूरी खबर है।
आप अपने ब्रांड बीइंग हयूमन को लेकर दिखावा करते हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जुबेर ने
कहा, ‘‘हम आपके बारे में सब जानते हैं कि आप किसके साथ रहते हो और किस
अभिनेत्री के साथ घूम रहे हो।’’ जुबेर ने सलमान को बिना अपने बॉडीगार्ड के
मिलने की चुनौती दी।उन्होंने कहा, ‘‘आप मुझे कहां बुलाना चाहोगे, बिना
बॉडीगार्ड के आना। यदि तुम बॉडीगार्ड के साथ भी आए तो भी चलेगा।’’
'शार्क टैंक इंडिया 3' की शूटिंग शुरू, बिजनेस आइडियाज लेकर पहुंच रहे लोग
'सा रे गा मा पा' के सेट पर माधुरी दीक्षित ने बनाए 'उकादिचे मोदक', शेयर किया बनाने का तरीका
'केबीसी 15' को यूपी के जसनील कुमार के रूप में मिला दूसरा करोड़पति
Daily Horoscope