मुंबई। लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं' ने अपने 1,400 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं, ऐसे में कार्यक्रम से जुड़े कलाकार शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश गौर इसका जमकर जश्न मना रहे हैं। शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी इसे पूरी टीम के लिए एक शानदार और गर्वित पल बताती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है। कॉमेडी शोज मं 'भाभीजी घर पर हैं' का एक अलग वर्चस्च रहा है। यह हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है और टेलीविजन पर भी यह सबसे अधिक सराहे जाने वाला शो रहा है।"
आसिफ शो में विभूति का किरदार निभाते हैं और उन्होंने इस पूरे सफर को 'असाधारण' कहा। वहीं रोहिताश का मानना है कि कॉमेडी की शैली में इसने एक नया मील का पत्थर बनाया है। रोहिताश धारावाहिक में मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आते हैं। (आईएएनएस)
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
Daily Horoscope