मुंबई। लोकप्रिय टेलिविजन धारावाहिक ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी
का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी आत्रे अब भटकती आत्मा के रूप में
दिखाई देंगी। विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ में निभाए गए किरदार से
प्रेरित यह किरदार एक ठकुराइन की आत्मा का है, जो अंगूरी भाभी के अंदर समा
जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस नए किरदार के बारे में शिवांगी ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह
भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि ऐसी भूमिका मैंने पहले कभी नहीं
निभाई थी। ठकुराइन उर्दू में बात करती है और मुझे यह सीखनी पड़ी। इसके
अलावा, मुझे इस किरदार में अंगूरी के किरदार से बिल्कुल अलग दिखना है।’’
देबिना बेनर्जी इस साल भी लॉकडाउन में मनाएंगी अपना जन्मदिन
कोविड-19 में वृद्धि के साथ अर्शी खान को हुई किसानों की चिंता
अर्जुन बिजलानी छुट्टियों में भी वर्कआउट करना नहीं भूलते
Daily Horoscope