नई दिल्ली। अभिनेता विशाल मल्होत्रा क्रिकेट विज्ञापन ‘मौका मौका’ में मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन टीवी शो के लिए वह मध्यम आयु वर्ग के किरदार निभाने के लिए उत्साहित नहीं हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘1920 लंदन’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता को पहचान विज्ञापन ‘मौका मौका’ में पाकिस्तानी क्रिकेटर प्रशंसक की भूमिका से मिली।
यह पूछे जाने पर कि विज्ञापन में मध्यम आयु वर्ग की भूमिका निभाने के बाद युवा अभिनेता क्या अधिक परिपक्व किरदार निभाने के लिए तैयार हैं? उन्होंने कहा, ‘‘वह विज्ञापन था। विज्ञापन अलग चीज है। यह एक शख्स की किशोर से लेकर मध्यम आयु वर्ग का व्यक्ति बनने की कहानी थी। अगर यह सीधे तौर पर मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति पर आधारित होता, तो मुझे लगता है कि मैं इसे नहीं करता।’’
'कुंडली भाग्य' की सना 'पालकी' सैय्यद ने शेयर किया अपना स्किनकेयर रूटीन
'रोडीज- कर्म या कांड' के नए प्रोमो में अशनीर ग्रोवर, गैंग लीडर्स के बीच हुआ झगड़ा
'कुमकुम भाग्य' में आलिया के रूप में तूफान लेकर आ रही रेहाना पंडित
Daily Horoscope