मुंबई । 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' फेम अवंतिका हुंदल 'मोसे छल किए जाए' में विधि पांड्या के किरदार सौम्या की चचेरी बहन प्रिशा की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने अपने आखिरी शो 'ये है मोहब्बतें' के बाद अपने किरदार पर और छोटे पर्दे पर वापसी करने पर भी प्रकाश डाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अवंतिका ने कहा, "सबसे पहले, मैं 'मोसे छल किए जाए' जैसे शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। मैं सौम्या की चचेरी बहन प्रिशा की भूमिका निभा रही हूं, जो स्मार्ट है।"
अभिनेत्री ने आगे इस भूमिका को करने के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया कि यह पिछले शो से कैसे अलग है।
"इस भूमिका की अपनी अलग चुनौतियां हैं और मैं इसके लिए यहां हूं। मैंने अतीत में नरम और चुलबुली भूमिकाएं निभाई हैं और प्रिशा की भूमिका निभाना हवा की एक ताजा सांस की तरह है। उसकी जीवन से बड़ी इच्छाएं हैं और वह जो चाहती है उसे हासिल करने के लिए कुछ भी करेगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा नया अवतार पसंद आएगा।"
'मोसे छल किए जाए' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
आध्यात्मिक मान्यताएं 'केकेके 12' में मेरे डर को दूर करने में मदद करती हैं: मोहित मलिक
शुभांगी अत्रे को डांस शो 'झलक दिखला जा' के लिए किया गया अप्रोच
मीका के 'स्वयंवर-मीका दी वोहती' में नजर आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
Daily Horoscope