मुंबई। एकता कपूर के आगामी शो ‘दिल ही तो है’ में अभिनेत्री अस्मिता सूद को योगिता बिहानी की बेस्ट फ्रेंड के किरदार में देखा जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अस्मिता ने जारी बयान में कहा, ‘‘मैं एकता कपूर के साथ काम को लेकर उत्साहित हूं। जब मेरे पास फोन आया, शो के शीर्षक को लेकर बहुत उत्साहित थी। मैंने टीवी धारावाहिकों में ज्यादा काम नहीं किया है लेकिन मैं एकता कपूर के साथ काम करने को लेकर खुश हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं शो को लेकर उत्साहित हूं। बड़े कलाकारों के साथ काम करना कलाकारों के लिए बड़ी जिम्मेदारी है।’’
‘दिल ही तो है’ का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होगा। इसमें करण कुंद्रा और पूनम ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(आईएएनएस)
सौम्या टंडन, दिवंगत दीपेश भान के परिवार का कर्ज चुकाने में कर रही हैं मदद
'झलक दिखला जा 10' को होस्ट करना घर वापसी जैसा
'सुपरस्टार सिंगर 2' के कंटेस्टेंट में आशा पारेख को दिखाई दी धर्मेद्र की छवि
Daily Horoscope