मुंबई। टीवी अभिनेता आशिम गुलाटी चोटिल होने के बावजूद एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं। स्टार प्लस के पौराणिक शो ‘कर्णसंगिनी’ में अपने किरदार के लिए ट्रेनिंग लेने के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आशिम ने कहा, ‘‘मैंने जब यह शो साइन किया था तो मुझे गठीला व पतला बॉडी बनाने के लिए कहा गया, जिसके लिए मैंने कड़ी ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी। यहां तक कि चुस्ती-फुर्ती बढ़ाने के लिए मैंने बॉक्सिंग सीखनी भी शुरू कर दी, मेरा बायां कंधा चोटिल हो गया और मुझे डेढ़ महीने तक ब्रेक लेना पड़ा।’’
लेकिन चोट लगने के बावजूद आशिम सेट पर जाते और भरपूर ऊर्जा के साथ शूटिंग करते।
एक खास दृश्य की शूटिंग के लिए आशिम को 10 किलो वजनी धनुष व बाण के साथ 15 फीट की ऊंचाई से कूदना भी पड़ा।
डॉली सोही की 'परिणीति' में वापसी, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जय सोनी
'शार्क टैंक इंडिया 3' में सबसे कम उम्र के शार्क बने रितेश अग्रवाल
Daily Horoscope