मुंबई। ‘लाजवंती’ और ‘ये वादा रहा’ जैसे कार्यक्रमों में अपने किरदारों के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता शर्मा विभिन्न तरीकों से इस नवरात्रि को मनाने के लिए तैयार हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने प्रशंसकों के साथ डांडिया रास खेलने और गरबे के बीट पर थिरकने के लिए वह यहां विवियाना मॉल पहुंचेंगी। हालांकि यह साधारण डांडिया रास नहीं होगा, क्योंकि त्योहारों को यहां जिम्मेदार तरीके से मनाया जाता है।
आयोजकों ने ध्वनिरहित गरबा का आयोजन करने का फैसला किया है, यहां गरबा करने वालों को हेडफोन दिए जाएंगे, जिससे वह अपने मनमुताबिक गानों का चुनाव कर झूम सकते हैं।
इस नए विचार को लेकर उत्साहित अंकिता ने एक बयान में कहा, ‘‘एक शांत तरीके से गरबा खेलने के विचार ने मुझे तुरंत उत्साहित कर दिया और मैंने तभी इसका हिस्सा बनने का फैसला कर लिया था। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मॉल दूसरी बार इस तरह का आयोजन कर रहा है।’’
‘रोडीज‘ में गौतम और प्रिंस के बीच मतभेद बरकरार
'शार्क टैंक इंडिया 3' की शूटिंग शुरू, बिजनेस आइडियाज लेकर पहुंच रहे लोग
'सा रे गा मा पा' के सेट पर माधुरी दीक्षित ने बनाए 'उकादिचे मोदक', शेयर किया बनाने का तरीका
Daily Horoscope