नई दिल्ली। टेलीविजन शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली’ के सर्जक व निर्माता अनिरुद्ध पाठक ने कहा कि शहजादा सलीम और अनारकली पर आधारित उनका शो इससे पहले इन पर आईं फिल्मों और धारावाहिकों से अलग है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह शो एक कनीज (मुलाजिम) के मल्लिका-ए-हिन्दुस्तान बनने की कहानी बताता है। इसकी कहानी कई बार पर्दे पर आ चुकी है कि बादशाह अकबर का बेटा सलीम, कनीज अनारकाली के प्यार में पिता से बगावत कर बैठता है।
अनिरुद्ध ने आईएएनएस को बताया, ‘‘उनके (सलीम और अनारकली के) जुदा होने की यात्रा ही हमारी कहानी की मुख्य हिस्सा है क्योंकि कोई भी नहीं जानता कि तब क्या हुआ। हमारा शो इस बारे में है कि कैसे एक मुलाजिमा आगे चलकर मल्लिका-ए-हिन्दुस्तान बनती है।’’
यह कहानी कई फिल्मों में कई बार दिखाई जा चुकी है जिनमें से एक फिल्म दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत मुगल-ए-आजम भी है।
इस बारे में अनिरुद्ध ने कहा कि पहले के प्रोजेक्ट से उनका शो अलग है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सलीम और अनारकली के प्रेम कहानी पर आधारित एक नया शो लेकर लेकर आए हैं।’’
टेलीविजन शो ‘दास्तान-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली’ में शहीर शेख सलीम और अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया अनारकली के किरदार में हैं।
(आईएएनएस)
म्यूजिक वीडियो का ट्रेंड वापस आने से खुश हैं पूजा बनर्जी
बाल यौन शोषण पर किए खुलासे का इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया गया : एजाज
सुशांत के जन्मदिन पर एकता ने 'पवित्र रिश्ता' के मानव को याद किया
Daily Horoscope