अमिताभ बच्चन ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडलर के जरिए यह जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने सोशल साइट पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘टी-2451 -
केबीसी इज बैक’। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने केबीसी का पोस्टर भी पोस्ट
किया जिसमें जानकारी दी गई है कि कौन बनेगा करोडपति में भाग लेने के लिए 17
जून रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां
प्राप्त
समाचारों के अनुसार इस बार शो का फॉर्मेट पहले से छोटा रखा गया है इसलिए इस
बार देश भर से सिर्फ 200 प्रतिभागियों को ही इसमें भाग लेने का मौका मिल
पाएगा। इन 200 लोगों में से ही अलग-अलग एपिसोड्स में फास्टेस्ट फिंगर
फस्र्ट के जरिये हॉट सीट पर बैठने वाले खिलाडी का चुनाव होना है। इससे पहले
प्रतिभागियों की संख्या इससे कई गुना ज्यादा हुआ करती थी। लेकिन अब खेल
में थोडे बदलाव किए जाएंगे।
'रोडीज- कर्म या कांड' के नए प्रोमो में अशनीर ग्रोवर, गैंग लीडर्स के बीच हुआ झगड़ा
'कुमकुम भाग्य' में आलिया के रूप में तूफान लेकर आ रही रेहाना पंडित
साराभाई वर्सेस साराभाई: नहीं रही वैभवी उपाध्याय, हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी कार
Daily Horoscope