मुंबई। अभिनेता-मेजबान रवि दुबे संगीत को अपनी ताकत नहीं मानते बल्कि खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। जी टीवी से जारी बयान के मुताबिक, ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के होस्ट ने गायन-आधारित रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान रैपिंग में अपना हाथ आजमाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रवि ने कहा, ‘‘संगीत मेरा आदर्श नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा इससे जुड़ाव महसूस किया है। मैंने हमेशा अपने तरीके से संगीत की ओर वापसी की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं संगीत से जुड़ता हूं और मैं इस मंच के माध्यम से और आप सभी के साथ जुड़ा हुआ हूं।’’
आगामी एपिसोड में शान एक प्रतियोगी के साथ गाते नजर आएंगे।
(आईएएनएस)
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
जूही बब्बर ने किया खुलासा, वह अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
Daily Horoscope