मुंबई। फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ और ‘शादी में जरूर आना’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री अलका अमीन को आगामी टीवी शो ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ में गायत्री सिन्हा का किरदार निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का यह शो आधुनिक दौर की प्रेम कहानी है, जिसे दिलीप झा ने लिखा है और वह इसके निर्माता भी हैं।
अलका ने एक बयान में कहा, ‘‘शो में मैं मुख्य पुरुष किरदार सिद्धांत सिन्हा (नमित खन्ना) की मां का किरदार निभा रही हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं दिल्ली से ताल्लुक रखती हूं और अच्छा लग रहा है कि हम हमारे नए शो ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ की शूटिंग इसी शहर में कर रहे हैं।’’
अभिनेत्री ने कहा कि उनका किरदार एक ऐसी गृहिणी का है, जो अपने पति और बेटे से बेहद प्यार करती है। वह एक बुद्धिमान और व्यवहारिक मां है।
(आईएएनएस)
माही विज कोविड पॉजिटिव, कहा- बच्चों से दूर रहना 'दिल तोड़ने वाला'
करुणा पांडे सहित पुष्पा इम्पॉसिबल के कलाकार पहुंचे इंदौर
वागले की दुनिया की वंदना तेज कमर दर्द के बावजूद क्या कैटरिंग का बड़ा ऑर्डर पूरा कर पाएगी?
Daily Horoscope