मुंबई। साल 2014 से 2016 तक प्रसारित हुआ टीवी शो 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' छोटे पर्दे पर लौट आया है। इसके कलाकारों विशाल कोटियन, डेलनाज ईरानी और किश्वर मर्चेट ने शो की शूटिंग से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं। लोकप्रिय कॉमेडी शो अकबर और बीरबल की कहानियों से प्रेरित है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो में बीरबल की भूमिका निभाने वाले विशाल ने कहा, "शो में मेरा काम करने का अनुभव शानदार रहा था क्योंकि मैं सेट पर करीबी दोस्तों से घिरा रहता था। कभी-कभी बस जादू हो जाता है और शो के साथ बिल्कुल यही हुआ। किसी को उस समय अंदाजा नहीं था कि '..अकबर बीरबल' इतना ज्यादा हिट होगा।"
शो में महारानी जोधा के रूप में नजर आईं डेलनाज ने कहा, "शो के साथ कुछ हसीन यादें जुड़ी हुई हैं। जैसा कि हम सेट पर ज्यादा समय गुजारते थे तो हममें से हर एक ने अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक अपने कमरों को सजा रखा था। उदाहरण के लिए मेरे कमरे में प्रेयर कॉर्नर, ऑफिस कॉर्नर और मिर्ची लाइट्स थीं और मैं हर रोज दिया जलाती थी।"
शो में खूबसूरत नर्तकी उर्वशी का किरदार निभाने वालीं किश्वर ने कहा कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब रहा है और हमेशा रहेगा।
शो का प्रसारण बिग मैजिक पर हुआ था।
(आईएएनएस)
साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'रेजिडेंट' में आएंगे नजर एक्टर अक्षय ओबेरॉय
‘साझा सिंदूर’ में काम करने को लेकर संगीता घोष ने शेयर किया अपना अनुभव
'कुमकुम भाग्य' की 'मोनिशा' का लुक तय करने में काम आता है सृष्टि का फैशन डिजाइनिंग का अनुभव
Daily Horoscope