• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अभिनेत्री स्वाति शाह, ईशा पाठक और सिद्धि शर्मा ने साझा की श्रीराम के प्रति अपनी आस्था और जीवन से जुड़ी प्रेरणाएं

Actresses Swati Shah, Isha Pathak and Siddhi Sharma shared their faith in Shri Ram and inspirations related to life - Television News in Hindi

उत्तर प्रदेश। राम नवमी सिर्फ़ एक त्यौहार नहीं, बल्कि आस्था, मर्यादा और आदर्शों का प्रतीक है। यह दिन न केवल भगवान श्रीराम के जन्म का उत्सव है, बल्कि उनके जीवन से मिलने वाली सीखों को याद करने का अवसर भी है। 'रिश्तों से बंधी गौरी' शो की लोकप्रिय अभिनेत्री स्वाति शाह, ईशा पाठक और सिद्धि शर्मा ने इस पावन अवसर पर अपने अनुभव और विचार साझा किए। 'रिश्तों से बंधी गौरी' शो में जगदंबा देवी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री स्वाति शाह बचपन से ही राम नवमी को विशेष महत्व देती आई हैं। उन्होंने कहा, "इस दिन व्रत रखना हमारी पारिवारिक परंपरा है और मैं आज भी इसे पूरी श्रद्धा से निभाती हूँ। मंदिर जाकर दर्शन करना मेरे लिए आवश्यक है। काम की व्यस्तता के बावजूद मैं अपनी परंपराओं का पालन करने का पूरा प्रयास करती हूँ। राम जी से मैंने सबसे महत्वपूर्ण जो सीखा है वह है धैर्य और सहनशीलता। जीवन में कितनी भी कठिनाइयाँ आए, हार नहीं माननी चाहिए। हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।"
परिवार और माता-पिता के सम्मान पर बात करते हुए उन्होंने जोड़ा, "आज के समय में लोग अपने काम में इतने व्यस्त हैं कि माता-पिता को समय नहीं दे पाते। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने अपना जीवन हमारे लिए समर्पित किया है। राम जी की तरह हमें भी अपने माता-पिता का सम्मान और देखभाल करनी चाहिए।"
'रिश्तों से बंधी गौरी' शो में गौरी के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली ईशा पाठक ने राम नवमी को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा,"मैं ब्राह्मण परिवार से हूँ, इसलिए राम नवमी हमारे घर में बड़ी श्रद्धा और नियमों के साथ मनाई जाती है। उस दिन व्रत रखती हूँ और बिना पूजा किए कुछ नहीं खाती। राम जी की मर्यादा, संयम और शांति की भावना मुझे बहुत प्रेरित करती है।"
उन्होंने आगे कहा, "आज की पीढ़ी को अगर कोई असली हीरो चाहिए तो वो श्रीराम हैं। आधुनिकता की दौड़ में लोग अपने माता-पिता और संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। लेकिन मम्मी-पापा का अनुभव हमें गलत राहों से बचा सकता है। मैं चाहती हूँ कि हर कोई अपने घर के संस्कारों को समझे, बड़ों का सम्मान करे और संयमित जीवन जीने की कोशिश करे।"
‘इश्क़ जबरिया’ शो में गुल्की का किरदार निभा रहीं सिद्धि शर्मा ने राम नवमी पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “राम नवमी हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब रही है। मुझे आज भी याद है कि हम किस तरह भजन सुनते थे, मंदिर सजाते थे और पूरे घर में शांति और भक्ति का माहौल होता था। हालांकि इस बार मैं ‘इश्क़ जबरिया’ शो की शूटिंग में व्यस्त हूं, फिर भी इस दिन पर आत्मा से जुड़ना मेरे लिए आवश्यक है। इस पर्व पर एक पल निकालकर रुकना, सोचना और प्रभु श्रीराम की याद में मन को शांत करना मेरी प्राथमिकता होती है। यह दिन हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और दया, आस्था और आभार के साथ आगे बढ़ने की शक्ति देता है।"
'रिश्तों से बंधी गौरी' गौरी (ईशा पाठक द्वारा अभिनीत) के विश्वास, सहनशीलता और अटूट प्रेम की कहानी है। यह शो दिखाता है कि कैसे वह माता पार्वती की भक्ति से शक्ति पाकर जीवन की कठिनाइयों का सामना करती है। 'इश्क़ जबरिया' में सिद्धि शर्मा द्वारा निभाया गया किरदार गुल्की, अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है और अपने आत्मसम्मान को बनाए रखते हुए आगे बढ़ती है।
देखिए 'रिश्तों से बंधी गौरी' हर रोज़ रात 8:30 बजे और 'इश्क़ जबरिया', हर रात 10 बजे,सिर्फ़ सन नियो पर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Actresses Swati Shah, Isha Pathak and Siddhi Sharma shared their faith in Shri Ram and inspirations related to life
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: swati shah, isha pathak, siddhi sharma, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved