मुंबई। टीवी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के आगामी दृश्य में एक सिख लडक़े के रूप में नजर आने जा रहीं बाल कलाकार आकृति शर्मा का कहना है कि लडक़े के रूप में किरदार को निभाने की तैयारी के गुर वह अपने भाई से सीख रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दृश्य में कुल्फी (आकृति), जिसने अपनी मां निम्रत (श्रुति शर्मा) को खो दिया है, वह अपने पिता सिकंदर सिंह गिल (मोहित मलिक) की खोज में मुंबई के लिए रवाना होगी। अपने पीछे पड़े कुछ लोगों को चकमा देने के लिए वह सिख लडक़े का रूप धर लेगी।
आकृति ने एक बयान में कहा, ‘‘शो में ‘सरदार’ के रूप में मुझे अपना नया लुक वास्तव में बेहद पसंद आया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बड़े भाई से लडक़े का व्यवहार करने, लडक़े की तरह दिखने के गुर सीख रही हूं। सेट पर भी सबने मेरा लुक पसंद किया और इसे बहुत प्यारा कहा।’’
दिव्यांका और विवेक ने अपनी सगाई की सालगिरह का जश्न मनाया
नैतिक-अनैतिक चीजों का ताना-बाना है 'तांडव' : सुनील ग्रोवर
टेलीविजन पर कॉमेडी विलेन के रुप में लौटे मोहित डागा
Daily Horoscope