• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 14

भव्यताओं और रंगीनियों से भरा रहा 65वां अमेजन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, देखें तस्वीरें

65वें अमेजन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स-2020 की रंगीन शाम सही मायनों में ग्लैमर व सिनेमाई उत्कृष्टता का उत्सव रही। छह दशक में पहली बार मुंबई के बाहर फिल्मफेयर का आयोजन किया गया। ब्रह्मपुत्र नदी से घिरी एक मनोरम भूमि पर इसका अवतरण हुआ। आकर्षक गुवाहाटी, जो पूर्वोत्तर भारत की आधुनिक सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिंबित व प्रदर्शित करती है, टिमटिमाते तारों भरे आसमान के नीचे बॉलीवुड की उत्कृष्टता की गवाह बनी। ऐसी भव्यता वहाँ पहले कभी नहीं देखी गयी थी, क्योंकि सिनेमाई सितारे यहां अपने सबसे उम्दा स्टाइलिश अवतार में उतरे हुए थे। बेहद संजीदा आलिया भट्ट से लेकर धमाकेदार वरुण धवन, सांस रोकने वाली तापसी पन्नू, माधुरी दीक्षित, जैसे कई अदाकार अपने मनमोहक अंदाज में जलवा बिखेर रहे थे। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने का श्रेय प्राप्त किया।
बॉलीवुड के सभी शोमैन को विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए आयुष्मान खुराना ने जीना यहाँ, ये दिल न होता बेचारा, याहू, बाबूमोशाय जैसे पुराने और नए बीट्स का मिश्रण पेश किया। वहीं माधुरी दीक्षित ने हमारे देश की मखमली आवाजों के गानों पर मनमोहक नृत्य किया। ये गाने थे - प्यार किया तो डरना क्या (लता मंगेशकर), इन आंखों (आशा भोसले), चोली के पीछे क्या है (अल्का याग्निक), आदि। यही नहीं, वरुण धवन ने दिल को धड़का देने वाले गानों पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर मानो मंच पर आग ही लगा दी। ये गाने थे- कावाँ कावाँ, माँ तुझे सलाम, वंदे मातरम और सुनो गौर से दुनिया वालो, आदि। आज के दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर के मंच पर अपनी शुरुआत वन टु का फोर, काली काली आंखें, छैयाँ-छैयाँ, ओ हो जाने जाना, हां मैं गलत, आहू,-आहू जैसे गानों से की और उनकी मोहक अदाओं पर श्रोताओं में मौजूद लडकियाँ झूम रही थीं ।

इस संस्करण के साथ ही फिल्मफेयर आर डी बर्मन अवॉर्ड के 25 साल पूरे हुए और इस अवसर पर जबर्दस्त एंटरटेनर रणवीर सिंह ने क्लासिक गानों पर, जैसे आ देखे जरा, चांद मेरा दिल, महबूबा महबूबा, दुनिया में लोगों को और यमा-यमा, लोगों को थिरकाया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी विकी कौशल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड के 65 साल को ‘नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है, पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, रुक जा ओ दिल दीवाने, कोई मिल गया, सैनोरिटा और मल्हारी’ जैसे गानों से संबोधित किया। इस कार्यक्रम का समापन अक्षय कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन से हुआ, जिन्होंने तेरी मिट्टी, शैतान का साला, लाल घाघरा और सौदा खरा-खरा जैसे गानों पर अपना नृत्य किया। ग्लैमर के बेजोड़ बादशाह करण जौहर और सौम्य-शालीन विकी कौशल ने मेजबान के रूप में इस शानदार शाम के दौरान दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।

गली बॉय के लिए जोया अख्तर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब मिला। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ तापसी पन्नू को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिले। 65वें अमेजन फिल्मफेयर पुरस्कार का प्रसारण 22 फरवरी को शाम साढ़े सात बजे कलर्स सिनेप्लेक्स पर इसका प्रसारण होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-65th Amazon Filmfare Awards filled with grandeur and colors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 65th amazon filmfare awards, grandeur, colors, filmfare awards 2020, madhuri dixit, varun dhawan, alia bhatt, ranveer singh, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स-2020, ayushmann khurrana, kartik aryaan, vicky kaushal, taapsee pannu, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved