लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री जूई डेस्चानेल का कहना है कि उनकी पांच साल की बेटी इल्सी बहुत ज्यादा इंडिपेंडेंट हैं और वह हर किसी के साथ घुलती-मिलती नहीं है, जबकि उनका दो साल का बेटा चार्ली लोगों से काफी घुलता मिलता है। जूई ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरी बेटी बहुत ज्यादा इंडिपेंडेंट है और हर किसी के सामने वह ज्यादा खुलती भी नहीं है, जबकि दूसरी ओर मेरा बेटा लोगों के द्वारा पुचकारे जाने व गले लगाए जाने के मामले में हमेशा आगे रहता है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपनी फिल्मों की शैली पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मुझे ऐसी फिल्में पसंद है, जहां लगातार कटिंग न हो और कहानी को बताए जाने के लिए अधिक से अधिक वक्त हो और इस तरह के किसी शॉर्ट को देखने में भी मजा आता है, लोग इस दौरान खुद को कम नर्वस महसूस करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि विल फेरेल उनके पसंदीदा सह-कलाकार हैं, जिनके साथ उन्होंने 'ईएलएफ' (2003) और 'विंटर पासिंग' (2005) में काम किया था। (आईएएनएस)
प्रियंका चोपड़ा जोनस स्टारर 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू
ब्रिटेन की भारतीय अभिनेत्री इंदिरा वर्मा ने नई सीरीज 'डॉक्टर हूं' में किया अभिनय
कान्ये वेस्ट के शादी करने के बाद किम कार्दशियन ने की प्यार के बारे में बात
Daily Horoscope