लॉस एंजलिस। अभिनेत्री जो सल्दाना को लगता है कि सुपरहीरो के रंग-ढंग वाले फिल्म निर्माता जेम्स कैमरन के विचारों का गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि लोगों को फैसला देने से पहले कैमरन के पूरे लेख को पढऩा चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैमरन ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें लगता है कि दुनिया ने सुपरहीरो वाली बहुत सी फिल्में देख ली हैं और लोग जल्द ही एंवेंजर्स को थका हुआ देखेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि मार्वेल के बारे में कैमरन की टिप्पणी पर उनके क्या विचार हैं, तो जो ने कहा, ‘नहीं’।
लाटाइम्स डॉट कॉम ने जो के हवाले से कहा, ‘‘मेरी लोगों को सलाह है कि वे सुनी सुनाई बातों पर विश्वास न करें और पहले पूरा लेख पढ़े, क्योंकि सुनी-सुनाई बातें आम तौर पर नीचतापूर्ण होती हैं और वह सिर्फ अधिक पसंद किए जाने की मंशा से की जाती हैं। यह वास्तव में लोगों को जानकारी और उन्हें शिक्षित करने की मंशा से नहीं की जाती।’’
'एम्स्टर्डम' का ट्रेलर हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को एक साथ लाया
'बिग ब्रदर 24' में कई नए कलाकार प्रतियोगियों के रूप में नजर आएंगे
अभिनेत्री मार्गोट रोबी ने बार्बी केक के साथ मनाया जन्मदिन
Daily Horoscope