लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड स्टार जेंडैया का कहना है कि दयालु स्वभाव इंसान के व्यक्तित्व की वह एक खूबी है, जिसकी वह सराहना करती हैं। अभिनेत्री से जब पूछा गया कि एक आदमी में उन्हें किस खूबी की तलाश रहती है, तो उन्होंने अपने जवाब में यह बात कही। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, वैनिटी फेयर के 'द प्राउस्ट क्वे श्चनेयर' को जेंडैया ने बताया, "एक इंसान में मुझे सबसे ज्यादा क्या पसंद है? यह एक बड़ा सवाल है, लेकिन फिर भी इसके जवाब में मैं यही कहूंगी कि इंसान का दयालु स्वभाव मुझे सबसे अधिक भाता है। हालांकि यह किसी को परखने का सबसे बेहतर तरीका तो नहीं है, लेकिन कुछ लोग स्वभाव से ही अच्छे होते हैं, आप इन्हें महसूस कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं इसे किस तरह से बयां करूं, लेकिन इन लोगों में एक अलग सी बात होती है, कुछ खास होता है। आप इनके साथ खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, खुश रहते हैं।" (आईएएनएस)
सुरक्षा चूक के बाद होटल में घुसे फैंस, दुआ लीपा हुईं परेशान
एलए फायर की तबाही से दुखी हैं हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो, 1 मिलियन डॉलर का किया दान
साइंस-फिक्शन ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक आउट
Daily Horoscope